टेलीविजन जगत में काम करने वाली अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। इस बार तो उन्होंने दिवाली विश करने के लिए कुछ भी नहीं पहना। उनके टॉपलेस होकर दिवाली विश करना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और वे भड़क गए और उर्फी जावेद को जमकर कोसा।
बिना कपड़ों के दिवाली विश करती आई नजर।
लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस को मरून कलर की स्कर्ट पहने सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कोई भी टॉप नहीं पहना और अपने स्तनों को एक हाथ से छिपा रखा है। दूसरे हाथ से वो लड्डू खाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सबको हैप्पी दिवाली! इस तरह के उनके अंदाज से अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स।
ये देखने के बाद नेटिजेंस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कमेंट बॉक्स में खरी खोटी लिखना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा,”हद हो गई”। दूसरे ने लिखा, “मुझे लगा दिवाली पर पटाखों से ड्रेस बनाएगी”, तीसरे ने लिखा, “ये कौन सा तरीका है दिवाली विश करने का”, एक और यूजर ने लिखा, “क्या बकवास है ये।
कई लोगों ने एक्ट्रेस को सुधारने की सलाह दी वहीं कुछ लोगों ने पागल करार दिया।
Recent Comments