हाल ही में एक पति पत्नी बने रिचा चड्ढा और अली फजल के चर्चे खूब हो रहे हैं। इसी महीने दोनों ने दिल्ली में शादी कि है। इस जोड़े ने 2020 में कानूनी रूप से शादी कर ली थी मगर महामारी और व्यक्तिगत कारणों की वजह से ये शादी नहीं कर पाए। अब हालात जब नॉर्मल हुए तो दोनों ने धूमधाम से शादी की रस्में अदा की और फिर मुंबई, दिल्ली और लखनऊ में पार्टी रखी।
कलाई पर पति के नाम का परमानेंट टैटू।
मालूम हो कि ऋचा और अली की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। वहीं, अब ऋचा की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अभिनेत्री के हाथ पर बने टैटू ने सबका ध्यान खींच लिया। ऋचा अपनी कलाई पर अपने माता-पिता के नाम का टैटू भी बनवा चुकी हैं और अब अभिनेत्री ने शादी के समय अपने पति अली का नाम लिखवाया है। इसके जरिए ऋचा ने अली के लिए अपना प्यार जाहिर किया है।
सात साल डेट करने के बाद की शादी।
ऋचा और अली साल 2012 में फुकरे की शूटिंग के दौरान मिले थे। दोनों जल्द ही एक बार फिर फुकरे 3 में साथ नजर आने वाले हैं। एक-दूसरे को 7 साल तक डेट करने के बाद अली ने ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया और फिर दोनों ने शादी कर ली।
Recent Comments