टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत की बेटियां लगातार भारत का नाम रोशन कर रही है। आज बॉक्सिंग के मुकाबले में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह मैरी कॉम के बाद बॉक्सिंग में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला है।
प्रधानमंत्री ने उनकी जीत पर दी बधाई।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लवलीना की जीत पर उन्हें बधाई दी और कहा कि लवलीना की जीत भारतीय नारी शक्ति के टैलेंट और उसकी दृढ़ता का परिचायक है। यह भारत के लिए गर्व का विषय है और खास करके आसाम और उत्तर-पूर्व के लोगों के लिए गर्व का क्षण है।
Well fought @LovlinaBorgohai! Her success in the boxing ring inspires several Indians. Her tenacity and determination are admirable. Congratulations to her on winning the Bronze. Best wishes for her future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2021
सेमीफाइनल में हारने के बावजूद कांस्य पदक के मुकाबले में लवलिना ने कड़ी मेहनत के बदौलत कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। उनके पिता टीकेन और बोर्गोहेन ने मीडिया को बताया कि मैंने उसका मैच लाइव तो नहीं देखा, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मैं उसे गुवाहाटी एयरपोर्ट पर रिसीव करने जाऊंगा।
आसाम सरकार बनवा रही है लवलिना के गांव तक रोड।
लवलीना असम के सुदूर गोलाघाट जिले से आती है। उनके गांव में रोड की कनेक्टिविटी अच्छी नहीं थी। आसाम सरकार तत्काल उनके गांव तक बेहतर रोड बना रही है और रोड निर्माण का कार्य लगातार चल रहा है।