जल्द ही आपको अब मेड इन इंडिया आईफोन देखने को मिल सकते हैं। यह देश के टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए बड़ी बात होगी। बताया जा रहा है कि 1 महीने के अंदर एप्पल भारत में अपने आईफोन 14 सीरीज का उत्पादन शुरू कर देगा। इसी महीने पूरी दुनिया में आईफोन 14 लॉन्च हुआ है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट होने के कारण बड़ी कंपनियां यहां निवेश करना चाह रही हैं।
तमिलनाडु की फैक्ट्री में होगा उत्पादन।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ दिनों में मेड-इन-इंडिया आईफोन 14 ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। भारत में निर्मित फोन भारतीय बाजार और निर्यात दोनों के लिए होंगे। iPhone 14 को चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर फेसेलिटी से शिप किया जाएगा। फॉक्सकॉन दुनिया की सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता और प्रमुख आईफोन असेंबलर कंपनी है।
आईफोन के दाम होंगे कम।
संपर्क किए जाने पर एप्पल ने पीटीआई को दिए एक बयान में कहा, “हम भारत में आईफोन 14 के निर्माण को लेकर उत्साहित हैं। नया iPhone 14 लाइनअप नई तकनीकों और महत्वपूर्ण सिक्योरिटी कैपेसिटी से लैस है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में मैन्युफेक्चर होने की वजह से आईफोन के आयात शुल्क में बड़ी कमी देखने को मिलेगी, जिससे आने वाले समय में लेटेस्ट आईफोन की कीमतें भारत में कम हो सकती हैं।