एयरपोर्ट की तरह शानदार दिखेंगे भारत के रेलवे स्टेशन। तीन स्टेशनों के लिए 10 हजार करोड़ जारी।

केंद्र की सरकार भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह चकाचक बनाने जा रही है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। बिहार में भी गया और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा देश के लगभग 200 रेलवे स्टेशनों को पुनरविकसित कर एयरपोर्ट जैसा शानदार बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने
बुधवार को बताया कि यूनियन कैबिनेट ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

32 स्टेशनों पर चल रहा काम।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहले चरण में 199 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करने की योजना है। इसमें 50 लाख प्रति दिन से अधिक कैपिसिटी वाले स्टेशनों को चुना गया है। वैष्णव ने कहा कि 47 स्टेशनों के लिए टेंडर निकल चुका है और 32 स्टेशनों पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीन स्टेशनों (नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन) के लिए अगले 10 दिनों में टेंडर आ जाएगा।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं।

रेल मंत्री ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम साढ़े तीन साल में पूरा हो जाएगा। वहीं बाकी दो रेलवे स्टेशनों का ढाई साल में पुनर्विकास किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि इस डिजाइन में रिटेल, कैफेटेरिया और एंटरटेनमेंट सर्विस के लिए स्पेस के साथ ही एक स्थान पर सभी यात्री सुविधाओं के लिए विशाल प्लाजा होगा। वैष्णव ने कहा कि फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह और स्थानीय उत्पाद बेचने के लिए जगह जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।