औरंगाबाद में एसबीआई के रीजनल मैनेजर को मारी गोली। बाइक लूटकर अपराधी फरार।

प्रदेश में लूट – पाट करने वाले अपराधियों की संख्या काफी बढ़ गई है। आए दिन कोई नौकरीशुदा या व्यवसाई इनके शिकार बनते रहते हैं। और अक्सर ये अपराधी लूटपाट करके फरार हो जाते हैं। ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिस में मैनेजर राजीव रंजन की बाइक लुटेरों ने लूट ली। इतना ही नहीं लूट का विरोध करने पर उन लोगों ने मैनेजर के पांव में गोली भी मार दी।

जानकारी के अनुसार राजीव रंजन जिला मुख्यालय में एसबीआई के रीजनल ऑफिस में कार्यरत हैं। शाम को काम खत्म कर वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कठौतिया और खैरा खैरी मोड़ के बीच में एनएच-139 पर अपराधियों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया। उनकी पल्सर बाइक लूट ली और विरोध करने पर उनके पैर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी उनकी बाइक लेकर फरार हो गया। उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैनेजर की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। औरंगाबाद के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि असिस्टेंट मैनेजर को गोली मारने की सूचना मिली है। प्रबंधक राजीव रंजन के दाहिने पैर में घुटने के उपर गोली लगी थी। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी जिसके बाद वे वहीं गिर पड़े। फिर अपराधी आसानी से उनकी बाइक लेकर भाग निकले। बैंक कर्मी का इलाज औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।