कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी से देवघर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन। 4 राज्यों के यात्रियों को होगी सुविधा।

बिहार झारखंड से बंगाल और असम की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कटिहार-नवगछिया-खगड़िया -मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच 05626/05625 गुवाहाटी-देवघर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस ट्रेन के परिचालन से एक साथ बिहार झारखंड बंगाल और असम के यात्रियों को सुविधा होगी।

ये है पूरा टाइम टेबल।

गुवाहाटी से देवघर के लिए गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.05.2022 से 26.06.2022 तक प्रत्येक रविवार को तथा 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल का परिचालन 30.05.2022 से 27.06.2022 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 08.30 बजे खुलकर 21.25 बजे कटिहार, 22.28 बजे नवगछिया, 23.36 बजे खगड़िया रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे देवघर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से 19.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.38 बजे खगड़िया, 01.33 बजे नवगछिया एवं 03.00 बजे कटिहार रूकते हुए 16. 05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे। इस गाड़ी में पैंट्रीकार के कोच भी लगाए जाएंगे।