कम खर्चे में पटना से मुंबई एसी कोच में करें यात्रा। रेलवे ने किराया किया कम।

पटना – मुंबई जैसे व्यस्ततम रूट पर कोच में यात्रा करना भी काफी मारामारी का काम होता है। स्लीपर कोच में भी जनरल कोच की तरह भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में अगर आप कम खर्चे में एसी कोच में सफर करना चाहते हैं तो रेलवे ने आपके लिए बेहतरीन सुविधा शुरू कर दिया। इसके तहत वर्तमान के थर्ड एसी कोच से कम खर्च में थर्ड एसी इकॉनमी कोच में यात्री सफर कर सकेंगे।

इस ट्रेन में शुरू हो रही सुविधा।

पटना से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 13201, पटना-एलटीटी एक्सप्रेस में 20 सितंबर, 2022 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास कोच लगाया जाएगा। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पटना तक चलने वाली ट्रेन संख्या- 13202, एलटीटी-पटना एक्सप्रेस में 22 सितंबर, 2022 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाया जा रहा है। धीरे-धीरे दूसरे ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।

इतना कम लगेगा किराया।

बता दें कि वर्तमान में पटना- एलटीटी एक्सप्रेस में
थर्ड एसी कोच का किराया 1795 रुपए है। वहीं थर्ड एसी इकॉनमी कोच में यात्रियों को सिर्फ 1680 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अलावा यात्रियों को एसी कोच में मिलने वाली सभी सुविधाएं भी मिलेंगे। इस तरह के कई ऐसी कोच रेलवे ने पूर्व मध्य रेल को दिया है इसमें पुरानी कोच से सीटों की संख्या भी ज्यादा है। रेलवे के इस कदम से बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।