प्रदेश को अब चार नए स्टेट हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। वर्चुअल माध्यम से कल सूबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इनका उद्घाटन करेंगे। बता दें कि कल 25 अगस्त को बिहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा एसएच-102, अमरपुर-अकबरनगर एसएच-85, घोघा-पंजवारा एसएच-84 और एसएच-91 के अन्तर्गत बिहारीगंज बाइपास का उद्घाटन करेंगे।
बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंधक पंकज कुमार ने जानकारी दी कि 54.519 किमी लंबे एसएच-102 का निर्माण करीब 504.20 करोड़ रुपये से किया गया है। इसे दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ करीब 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है। यह सड़क मुख्य रूप से भोजपुर जिले में है। पटना बक्सर 4-लेन सड़क से सोन नदी के पश्चिमी किनारे आकर दनवार बिहटा में मिलता है, जहां से नासरीगंज- दाउदनगर पुल के माध्यम से मगध प्रमंडल क्षेत्र से कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
दूसरी सड़क अमरपुर-अकबरनगर एसएच- 85 है। यह सड़क भागलपुर, मुंगेर और बांका जिलों में यातायात को सुगमता प्रदान करेगी। 29.3 लंबे एसएच-85 का निर्माण करीब 220.71 करोड़ रुपये से हुआ है।
तीसरी सड़क एसएच-84 का है जिसका निर्माण 332 करोड़ में किया गया है यह भागलपुर शहर के आउटर बायपास की तरह भी काम करेगा। इसकी कुल लंबाई 41.11 किलोमीटर है।
चौथी सड़क उदाकिशुनगंज-वीरपुर एसएच-91 के अंतर्गत 4.55 किमी लंबे बिहारीगंज बाइपास है।
इसके बनने से उदाकिशुनगंज, मधेपुरा और सुपौल जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। उदाकिशुनगंज से भटगामा होते हुए विजयघाट पुल के माध्यम से नवगछिया तक की संपर्कता सुनिश्चित करने को एसएच-58 का 10 मीटर चौड़ीकरण अक्टूबर में पूरा हो जाएगा। इसके बाद से पूर्वी बिहार ते हुए कोसी प्रमंडल पार करके झारखंड तक बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी।