कार सवार अपराधियों ने 40 लाख का सरसों तेल लूटा। ऐसे दिया लूट की घटना को अंजाम।

सरसों तेल की महंगाई का आलम इस कदर है कि अब अपराधी भी सोना- चांदी, रुपए -पैसे छोड़कर सरसों तेल लूटने लगे हैं। घटना मुजफ्फरपुर जिले की है। यहां

सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर मलंग स्थान के समीप से कार सवार बदमाशों ने 40 लाख रुपये का सरसो तेल लदा हुआ 14 चक्का ट्रक बीती रात लूट लिया।  लुटेरों ने खलासी के साथ मारपीट की और उसे सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया और फिर ट्रक लेकर फरार हो गए।

मनिहारी थाना पुलिस गश्ती करने देर रात निकली तो उसने खलासी को अचेत अवस्था में सड़क किनारे देखा जिसके बाद खलासी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती किया गया है। खलासी ने ही पुलिस को लूट की घटना की जानकारी दी।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक ट्रक ले जाते दिखा है। सदर थाना के थानेदार सतेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि नारायणपुर अनंत स्थित एक सरसो तेल गोदाम से सारण के लिए माल लोड किया गया था। ट्रक चालक राजेश कुमार उसे रात में ही रामदयालु स्थित मलंग स्थान एनएच किनारे ट्रक खड़ा कर अपने गांव सुस्ता खाना खाने चला गया। खाना खाने के बाद वह घर पर ही सो गया। इधर खलासी ट्रक की निगरानी कर रहा था और वह केबिन में सोया हुआ था। ट्रक स्टार्ट होने पर उसकी नींद खुली तो अपराधियों ने उसे बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया। फिर उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।