दुर्गा पूजा के आयोजन में अब लगभग एक महीना ही शेष रह गया। इस बीच दुर्गा पूजा पंडाल ओ उनके बीच संशय बना हुआ था कि दुर्गा पूजा पंडाल इस बार लगाया जाएगा या नहीं। चला कि आप पटना जिला प्रशासन ने इस को लेकर संशय दूर कर दिया। जिला प्रशासन ने छोटे स्तर पर पूजा पंडाल लगाने की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई है।
अब कोरोना के केस का ना के बराबर रहने के कारण जिला प्रशासन ने पूजा पंडाल लगाने की अनुमति तो दी है लेकिन साथ ही कुछ शर्ते भी लगा दिया। जिसके अनुसार पूजा पंडाल लगाने के लिए पहले लाइसेंस लेना होगा और कोविड प्रबंधन के मानकों का पालन करना होगा। इसके छलावा जिला प्रशासन जब चाहे लाइसेंस रद्द कर सकता है।
बता दें कि दुर्गा पूजा को शुरू होने में अब 1 महीने का ही वक्त बचा है। 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा पूजा में इस बार पुरानी रौनक रहेगी या नहीं इसको लेकर संशय है। यह इसलिए भी है क्योंकि सरकार की तरफ से कोई लिखित आदेश दशहरा को लेकर सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ पूजा समितियों को जिला प्रशासन से पूजा के पहले लाइसेंस लेने को बोला गया ।
कहीं इस बार भी 2020 जैसा हाल ना हो जाए इस वजह से कई पूजा समितियों को लाइसेंस लेने में संशय बना हुआ है। वहीं अधिकांश पूजा समितियों ने पिछली बार की तरह ही दुर्गा पूजा करने का फैसला लिया है।