कुशेश्वरस्थान के पास बनेगा चार किलोमीटर लंबा नया तटबंध। पटना लौटकर पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने बताया।

सूबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मधुबनी और दरभंगा के बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर थे। बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वे बोट के माध्यम से कुशेश्वरस्थान के बाढ़ ग्रस्त इलाके में पहुंचे। दौरे से वापस लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कुशेश्वरस्थान का इलाका 6 महीने तक बारिश में डूबा रहता है। हमने वहां पर नए तटबंध बनाने का फैसला लिया है। तटबंध के निर्माण से को बाढ़ से राहत मिलेगी इस पर भी काम चल रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि लोगों ने चक्कर राहत केंद्रों में देखा कि लोगों को जो मदद मिलनी चाहिए वह मिल रही है या नहीं। राहत केंद्रों उनके रहने और उनके भोजन का इंतजाम किया गया है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार ₹6000 की मदद भी दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान के पास कमला और बगमती नदी के बीच चार किलोमीटर लंबा नया तटबंध बनेगा। इसके बनने से कमला और बागमती के साथ-साथ कोसी नदी के पानी से होने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी जिला में कई जगह पर बाढ़ का पानी घटा है। लेकिन कुछ जगहों पर पानी एक बार जमा हो जाता है तो जल्दी निकलता नहीं है।

पत्रकारों द्वारा जातीय जनगणना पर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि हम लोगों ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी सारी बातें उन्हें बता दी है अब निर्णय उन लोगों को लेना है। इस पर वह क्या निर्णय लेंगे उस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है जनगणना प्रारंभ नहीं हुई है। अभी हम लोग इंतजार कर रहे हैं।