केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को त्योहारों का तोहफा देने जा रही है। कल 28 सितंबर को प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसी बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान होगा। त्योहारों के पहले कर्मचारियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। 30 सितंबर से नया महंगाई भत्ता जुड़कर सैलरी मिल जाएगी।
2 महीने के एरियर का भी होगा भुगतान।
सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होगा। ये इजाफा 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा। इसका ऐलान होने पर कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी पहुंच जाएगा।
कल औपचारिक ऐलान के बाद अगले महीने की सैलरी में जुलाई और अगस्त महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी।
सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56,900 रुपए है। 38 फीसदी के हिसाब से 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में होगा। महीने में 720 रुपए बढ़ेंगे। अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए होगा। वहीं, महीने में इससे कुल 2276 रुपए बढ़ेंगे।
Recent Comments