केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी। अगले महीने तक बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता।

देश में महंगाई बढ़ने पर समय-समय पर सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। इस बार नवरात्रि पर केंद्र सरकार लोगों को यह तोहफा देने जा रही है। सरकार 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र को महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान करेगी। महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ किया जाएगा। यानी एक अक्टूबर से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को भी दो महीने के डीए एरियर का लाभ मिलेगा।

केंद्रीय कर्मचारियों को नया महंगाई भत्ता (New Dearness Allowance) सितंबर 2022 के वेतन में दिया जाएगा। जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी पर पहुंच जाएगा। बता दें कि इससे कर्मचारियों की जेब में बड़ा पैसा आएगा। नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा. इसलिए नए वेतन में केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त के महीने का भी एरियर मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार नया महंगाई भत्ता का भुगतान नवरात्रि के समय करेगी।

इतनी हो जाएगी बढ़ोतरी।

38 प्रतिशत महंगाई भत्ता के अनुसार 18000 रुपये की बेसिक सैलरी पर वार्षिक डीए में कुल वृद्धि 6840 रुपये और टोटल डीए में 720 रुपये प्रति माह की वृद्धि होगी क्योंकि सातवें वेतन आयोग में मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। वहीं कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल पर बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है। इसलिए 56,900 रुपये के मैक्सिमम बेसिक सैलरी ब्रैकेट पर, वार्षिक महंगाई भत्ते में कुल 27,312 रुपये की वृद्धि होगी। इस वेतन वर्ग के लोगों को 34% की बढ़ोत्तरी होने पर इनको 2276 रुपये प्रति अधिक मिलेंगे।