केंद्र ने नहीं दिया पैसा तो बिहार सरकार ने शिक्षकों के वेतन के लिए राज्य कोटे से जारी किया 9400 करोड़। 2023 में राज्य कर्मियों को इतनी छुट्टियां

अक्सर नियोजित शिक्षकों के वेतन को लेकर समस्या आती है। इस बार भी वेतन के लिए केंद्रीय कोटा ना मिलने के बावजूद बिहार सरकार ने कोटे से ही 2.6 शिक्षकों के वेतन के लिए ही करोड़ों रुपए जारी किए।केंद्र सरकार से वेतन मद में पर्याप्त राशि नहीं मिलने की वजह से राज्य स्कीम से यह राशि जारी की गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली।

2023 में राज्य कर्मियों को 34 छुट्टियां।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव पर विमर्श के बाद मंत्रिमंडल ने 2023 के सरकारी अवकाश की स्वीकृति भी दे दी है। राज्य कर्मियों को 2023 में कुल 34 छुट्टियां प्राप्त होंगी।  ऐच्छिक अवकाश एवं अन्य अवकाश को जोड़कर 2023 में सरकारी कर्मचारी कुल 34 दिनों का अवकाश का उपभोग कर सकेंगे।

केंद्र सरकार देती है 60% हिस्सा।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचायती राज संस्था, नगर निकाय के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में 264620 शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक नियोजित किए गए हैं। इनके वेतन का भुगतान का 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार वहन करती है। लेकिन बिहार को वेतन मद में केंद्र सरकार से पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा। लिहाजा सरकार ने राज्य योजना मद से 94 अरब 40 लाख रुपया स्वीकृत किया है।