क्या भारत में बैन हो गया पबजी का देसी वर्जन BGMI? गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया।

2020 में भारत सरकार द्वारा पबजी गेम को बैन करने के बाद इसकी पैरेंट कंपनी क्रफ़्टन ने इसका इंडियन वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया( बीजीएमआई) लांच किया था जो की युवाओं के बीच में काफी पॉपुलर है।हालांकि फिलहाल भारत में इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से हटा दिया गया। इस बारे में खुलकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि BGMI को इंडिया में बैन कर दिया गया है।

बैन के कारणों का पता नहीं।

बता दें कि 8बीजीएमआई गेम पर प्रतिबंध का कारण अभी पता नहीं चला है। आईटी मंत्रालय ने अब तक प्रतिबंध के बारे में कुछ नहीं कहा है। गेम पब्लिशर क्राफ्टन ने भी बैन की पुष्टि की है और कहा है कि वह स्पष्टीकरण मांगने वाले अधिकारियों से बात कर रहा है। BGMI को भारत द्वारा PUBG पर प्रतिबंध लगाने के लगभग एक साल बाद हुआ है। PUBG को चीनी प्रकाशक Tencent गेम्स के साथ संबद्धता के लिए बैन कर दिया गया था। पबजी बैन के बाद क्राफ्टन ने टेनसेंट गेम्स से नाता तोड़ लिया।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार Google के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को हटाना एक सरकारी आदेश का पालन करना था, हालांकि एप को हटाने का निर्देश क्यों दिया गया। इस संबंध में फिलहाल विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं है।