एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अब तक सिर्फ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर जो क्रिकेट मैच देखने को मिलते थे अब वे ZEE एंटरटेनमेंट लिमिटेड के चैनलों पर भी देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट ज़ी ग्रुप के चैनलों पर होगा।ज़ी ग्रुप और डिजनी स्टार ने मंगलवार को एक बार समझौते पर साइन किया है।
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के हालिया मीडिया अधिकारों पर एक उप लाइसेसिंग समझौता किया है। इस समझौते के मुताबिक, अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) अपने चैनलों पर पुरुष के आईसीसी टूर्नामेंट्स और आईसीसी अंडर-19 मैचों का प्रसारण करेगा। हालांकि डिजनी स्टार ने अपने पास इसके डिजिटल अधिकार रखे हैं।
टीवी पर जी ग्रुप के चैनलों पर देख सकेंगे मैच।
जी बिजनेस के हवाले से खबर छपी की मंगलवार को हुए इस समझौते के मुताबिक, आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट्स के दौरान मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर ही होगी। वहीं टीवी पर ज़ी ग्रुप के चैनलों पर आईसीसी के मैच दिखाए जाएंगे। भारतीय मीडिया खेल प्रसारण इतिहास में ये अपनी तरह का पहला रणनीतिक लाइसेंस समझौता है। दोनों ग्रुप के इस समझौते के मुताबिक ये 2024 से शुरू होकर चार साल यानी कि 2027 तक रहेगा।