जहां पिछले 2 सालों से खाद्य तेल के दामों ने लोगों को काफी परेशान किया अब उसके दाम काफी हद तक कम हो गया। सरकार के हस्तक्षेप और कई टैक्स हटाने के बाद इसके दाम में कमी आई है। कभी 200 रुपए लीटर बिकने वाला रिफाइंड ऑयल और सरसों तेल अब ₹150 प्रति लीटर बिक रहा है। वित्त मंत्रालय ने खाने के तेल आयात पर कंसेशनल इम्पोर्ट ड्यूटी को मार्च, 2023 तक और 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें कि इस कदम का उद्देश्य एडिबल ऑयल की घरेलू सप्लाई को बढ़ाना और कीमतों को नियंत्रण में रखना है। एक अधिसूचना में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि खाने के तेलों पर मौजूदा कंसेशनल इम्पोर्ट ड्यूटी की समयसीमा को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाया जाएगा।
इन तेलों के नहीं बढ़ेंगे दाम।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने कहा, कच्चे पाम तेल, आरबीडी पामोलिन, आरबीडी पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल, कच्चे सूरजमुखी तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर मौजूदा ड्यूटी स्ट्रक्चर 31 मार्च, 2023 तक अपरिवर्तित रहेगी। बता दें कि वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों के दाम कम हुए हैं जिसका असर भारत में भी दिख रहा है। भारत अपनी एडिबल ऑयल की जरूरत का 60% से अधिक आयात करता है।