गंगा पथ का आरा- छपरा पुल से लेकर बख्तियारपुर तक होगा विस्तार। सीएम नीतीश ने की गांधी मैदान से घोषणा।

राजधानी पटना में मरीन ड्राइव के नाम से मशहूर जेपी गंगा पथ का पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और इस पर फर्राटा भरते गाड़ियां चल रही है। दूसरे चरण में पीएमसीएच से आगे दीदारगंज तक काम होना है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना वासियों और प्रदेशवासियों को खुशखबरी देते हुए इसे और विस्तार देने की घोषणा कर दी है। अब इसका विस्तार पश्चिम में आरा से लेकर पूरब में बख्तियारपुर तक किया जाएगा।

5 घंटे में किसी भी कोने से पटना पहुंचने की योजना।

सीएम ने कहा कि कहीं से भी अधिकतम 5 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पर सरकार काम कर रही है इसी के तहत जेपी-गंगा पथ योजना का शुभारंभ किया गया है। गंगा पथ का और भी विस्तार किया जाएगा। इसे दानापुर से आगे शेरपुर- दिघवारा पुल से जोड़ा जाएगा। भविष्य इस पथ को पश्चिम में आरा – छपरा पुल तक ले जाया जाएगा और पूरब में इस पथ को दीदारगंज से आगे बख्तियारपुर तक ले जाया जाएगा जहां इसे बखितियारपुर – ताजपुर सिक्स लेन ब्रिज से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को कहीं आने जाने में आसानी हो सीएम ने कहा कि पहले पटना पहुंचने के लिए 6 घंटे का लक्ष्य रखा गया था। इसे 5 घंटे करने के लिए सरकार काम कर रही है।