गंगा पथ घूमने आने वाले लोगों के लिए बनेगा सेल्फी प्वाइंट। रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया का भी होगा निर्माण

राजधानी पटना में मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर गंगा पथ बनकर तैयार है। दीघा से दीदारगंज तक बनने वाले गंगा पथ का दीघा से पीएमसीएच तक का हिस्सा चालू हो चुका है। यहां बड़ी संख्या में शाम के समय लोग घूमने पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए सैर-सपाटा करने वालों को सेल्फी प्वाइंट की सुविधा दी जाएगी। रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया व पर्यटकों के विश्राम की भी सुविधा मिलेगी। यहां घूमने वालों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग तमाम पर्यटकीय सुविधाएं विकसित करेगा।

पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित।

सोमवार को सूबे के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल व पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज के साथ गंगा पथ का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग गंगा पथ को मरीन ड्राइव के रूप में विकसित करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है। अन्य प्रदेशों की तरह पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गंगा पथ को विकसित करने की योजना पर्यटन विभाग जल्द ही बनाएगा।

सेल्फी प्वाइंट रेस्टोरेंट और कैफिटेरिया का होगा निर्माण
इसके तहत विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि वहां से पर्यटक गंगा पथ का नजारा कैद कर सकें। इसके अलावा फ्लोटिंग जेट्टी, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी बनाए जाएंगे। कैफेटेरिया के साथ ही पर्यटकों के विश्राम हेतु तमाम सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। विभाग का यह प्रयास होगा कि बहुत जल्द योजना को धरातल पर उतारा जाए।