गंगा पथ सहित शहर के चौक चौराहों पर लगेंगे कैमरे। गंगा पथ पर बनेंगे चार पार्किंग स्थल।

शहर में बेतरतीब ट्रेफिक और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए गंगा पथ सहित शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट पढ़ने में सक्षम होंगे। यह काम पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल परियोजना के अंतर्गत कराया जा रहा हैं। इसके साथ ही इमरजेंसी कॉल बॉक्स, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क का काम भी तेजी किया जा है।

तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगेगी लगाम।

मालूम हो कि आए दिन गंगा पथ पर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से सिडेंट होते रहते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने CCTV कैमरे लगाने का काम कर रही है। इस कैमरे को इसलिए लगाया जा रहा है, ताकि अधिक गति से वाहन चलाने वालों को पकड़ा जा सके। अब जो भी वाहन चालक तय गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक पर वाहन चलायेंगे, उनके घर जुर्माने की रसीद पहुंच जायेगी।

चार पार्किंग स्थल का होगा निर्माण।

बताया जा रहा है कि गंगा पथ पर चार पार्किंग स्थल का भी निर्माण होगा। पहला गंगा पथ गोलंबर के पास दोनों ओर एक-एक, वहीं तीसरा पार्किंग पाटी पुल घाट के पास, चौथा पार्किंग स्थल पीएमसीएच के पास बनाया जाएगा। अधिक गति से चलने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। पटना जेपी गंगा पथ वे पर लगातार हो रही चेन स्नेचिंग और छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए दो सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल व दस क्विक मोबाइल के जवानों की तैनाती की गयी है।