गया रेल लाइन गुमटी पर मीठापुर आरओबी का निर्माण पूरा। अगले महीने से शुरू हो जाएगा परिचालन।

राजधानी पटना के पटना जंक्शन से सटे गया रेल लाइन गुमटी पर ट्रेनों के गुजरने के वक़्त फाटक बंद होने पर भारी भीड़ हो जाती है। यहां पर काफी समय से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा था जो अब पूरा हो चुका है। इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य गया लाइन गुमटी पर मीठापुर सब्जी मंडी के पास किया जा रहा है। पुल पर धूल की सफाई कर दी गई है और पिचिंग का काम शुरू हो गया है।

अगले महीने शुरू हो जाएगा आवागमन।

इस पुल का निर्माण कार्य बस अंतिम दौर में है। पुल पर काम कर रहे कारीगरों ने बताया कि इस महीने के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा। यानी इस महीने के अंत होने से पहले फ्लाईओवर के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और अगले महीने से मीठापुर गया लाइन गुमटी रेलवे ओवर ब्रिज पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

दक्षिणी पटना में सुगम होगा यातायात।

इस ओवर ब्रिज के चालू होने से दक्षिण पटना के बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा बढ़ेगी। मीठापुर फ्लाईओवर से लोग सीधे पटना पश्चिम की ओर आ जा सकेंगे। वर्तमान में मीठापुर सब्जी मंडी की ओर से करबिगहिया जाने में रेलवे फाटक बंद होने पर जाम की स्थिति पैदा होती है और लोगों को फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है।