गर्दनीबाग मदर स्टेशन से पूर्वी पटना में होगी सीएनजी की आपूर्ति। राजधानी में बढ़ेगी सीएनजी स्टेशनों की संख्या।

राज्य सरकार प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल और डीजल की जगह पर सीएनजी के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए पूरे पटना में कई नए सीएनजी स्टेशन खोले जा रहे हैं। पटना बाइपास के बाद अब शहर के अंदरूनी हिस्सों में सीएनजी स्टेशनों का जाल बिछाने की योजना पर गेल इंडिया लिमिटेड काम कर रहा है। इसके लिए पटना को दो हिस्सों में बांटा गया है। पूर्वी हिस्से के लिए सीएनजी का मदर स्टेशन गर्दनीबाग में बनाने की योजना है। इसके लिए गेल बीएसएनएल से जमीन लेगी।

गर्दनीबाग में होगा पटना का सबसे बड़ा गैस स्टेशन।

गेल इंडिया के जीएम और बिहार प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बीएसएनएल से जमीन प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही गेल को जमीन मिल जाएगी। इसके बाद गर्दनीबाग में गेल का अपना शहर का सबसे बड़ा गैस स्टेशन तैयार हो जाएगा। यहीं से पटना के बड़े हिस्से में सीएनजी सप्लाई की जाएगी।
मदर स्टेशन बनने के बाद शहर के आंदरूनी हिस्सों में सीएनजी स्टेशनों के प्रेशर सहित अन्य तकनीकी नियंत्रण आसानी से किया जा सकेगा।

फ्रेजर रोड पर चालू हो रहा है एक और सीएनजी स्टेशन।

शहर के अंदर अधिक से अधिक सीएनजी स्टेशन हो इसके लिए गेल इंडिया ने तेल कंपनियों से पेट्रोल पंप पर ही इसकी व्यवस्था करने के लिए समझौता किया है। इस कड़ी में डाकबंगला चौराहा के नजदीक फ्रेजर रोड स्थित पॉम ट्री पेट्रोल पंप पर सीएनजी नोजल लगाने का काम शुरू हो गया है। जल्दी ही इस पेट्रोल पंप से भी सीएनजी गाड़ियों को गैस आपूर्ति होगी।