गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी। पटना में 50 जगहों पर लगेंगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स।

राजधानी पटना में सिक्योरिटी के मद्देनजर कई इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है जिसकी निगरानी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होगी। शहर का सबसे प्रमुख इलाका माने जाने वाला गांधी मैदान जहां हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं अब वहां पर भी हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया।

पटना में लेंगे 2588 सीसीटीवी कैमरे।

उन्हाेंने बताया कि राजधानी में 2588 सीसीटीवी कैमरा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक 260 कैमरा लगाने का काम पूरा हाे चुका है। कैमरों की नेटवर्किंग के लिए करीब 220 किमी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। 34 किमी केबल बिछाने का काम पूरा हाे चुका है। इनके माध्यम से 2588 सीसीटीवी कैमराें को आईसीसीसी से जोड़ा जाएगा।

राजधानी में 50 जगहों पर लगेंगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स।

बता दें कि शहर में गांधी मैदान, गोलघर, जीपीओ, कारगिल चौक, चिड़ियाघर समेत 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुविधा लोगों को मिलेगी। आम नागरिक आपात स्थित, एक्सिडेंट आदि की परिस्थिति में इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनहित में सूचना प्रसारित की जाएगी।