गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति। अब सिर्फ इलोन मस्क और बेज़ोस से पीछे।

कुछ वर्ष पहले तक भारत के बिजनेस वर्ल्ड में गुमनाम से रहने वाले गौतम अडानी 2014 में सरकार बदलने के बाद से अपने बिजनेस में बेतहाशा वृद्धि कर चुके हैं। कुछ वर्ष पूर्व तक ही भारत के टॉप टेन अमीर में भी शामिल ना होने वाले आज दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। यह पहली बार है जब कोई एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप थ्री में शामिल हुआ है।

अब सिर्फ मस्क और बेज़ोस से पीछे।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। गौतम अडानी की संपत्ति 137 बिलियन डॉलर हो गई है। 60 वर्षीय बिजनेस टाइकून अडानी सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में एलोन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 251 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है, बेजोस 153 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है। अडाणी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी एशियाई व्यक्ति ने दुनिया के शीर्ष तीन सबसे धनी लोगों की सूची में जगह बनाई है। भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और चीनी कंपनी अलीबाबा समूह के जैक मा भी इस ऊंचाई तक नहीं पहुंचे हैं।