रेलवे के द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर स्पेशल भाड़े पर चलने वाली गाड़ी संख्या 07051/07052 सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद पूर्णतः आरक्षित स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या -07051, सिकंदराबाद- छपरा स्पेशल ट्रेन अब 12 सितंबर, 19 सितंबर और 26 सितंबर को भी खुलेगी। वहीं छपरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या – 07052, छपरा – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन अब 14, 21 और 28 सितंबर को भी खुलेगी। इसके अलावा अन्य सभी निर्देश पूर्व अधिसूचना के अनुरूप होंगे। विस्तृत समय-सारणी के लिए रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें।
मुख यात्री परिचालन प्रबंधक हाजीपुर की तरफ से यह सूचना जारी की गई है। साथ ही इन गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा कोविङ-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से से पालन करना अनिवार्य होगा।