जमीन से 11 मीटर ऊपर बनेगा पटना का मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन। एक दर्जन एक्सलेटर और लिफ्ट लगेंगे।

धीरे-धीरे पटना मेट्रो का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ने लगा है। इस बीच खबर आ रही है कि मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन का डिजाइन फाइनल हो गया है। इसके बनने एशिया के सबसे बड़े कॉलोनी कंकड़बाग इलाके को सुविधा होगी। यह मेट्रो स्टेशन जमीन से लगभग 11 मीटर ऊपर प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा, जिसमें चार लिफ्ट और आठ एस्केलेटर के साथ दो प्रवेश और दो निकास द्वार की सुविधा होगी। जून, 2025 तक इस रूट पर परिचालन प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

इन इलाकों में पहुंचना होगा आसान।

पटना मेट्रो निर्माण की नोडल एजेंसी दिल्ली मेट्रो की सूचना के मुताबिक मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन कई महत्वपूर्ण स्थानों को शहर के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। इसके माध्यम से शहर के किसी भी हिस्से से मेदांता जैसे अस्पताल तक मरीजों की पहुंच आसान होगी। इसके अलावा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग सब्जी मंडी, कुम्हरार पार्क आदि स्थलों पर भी पहुंचना आसान होगा।

लगभग 14000 करोड़ की लागत से बनेगा पटना मेट्रो।

अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र के आसपास जगह की कमी के कारण संरचनाओं का निर्माण करना प्रमुख इंजीनियरिंग चुनौतियों में से एक है। लेकिन, मेट्रो स्टेशन तैयार होने पर इलाके में यातायात की भीड़ और प्रदूषण में कमी आयेगी। इससे शहर की 20 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ होने और पर्यावरण स्वच्छ रहने की उम्मीद है। बता दें कि 32.5 किमी लंबी पटना मेट्रो रेल परियोजना में दानापुर-खेमनी चक कॉरिडोर (कॉरिडोर -1) और पटना स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (कॉरिडोर -2) शामिल हैं। इस परियोजना की कुल लागत 13925.5 करोड़ रुपये है।