भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का शिलान्यास होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। लेकिन जल्द ही इसका निर्माण शुरू होने की संभावना है। अब केवल नेशनल बोर्ड फार वाइल्ड लाइफ (एनबीडब्ल्यूएल) की अनुमति का इंतजार है। प्रधानमंत्री इस बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं। पुल के निर्माण योजना की मानीटरिंग गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से होती है। दो दिन पहले इस पुल के निर्माण को ले उच्च स्तर पर अपडेट लिया गया।
राज्य स्तर से मिल चुका है क्लीयरेंस।
बता दें कि राज्य स्तर पर गठित बोर्ड फार वाइल्ड लाइफ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं। इस बोर्ड से विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले पुल को क्लियरेंस मिल चुका है। पथ निर्माण विभाग ने इस क्लियरेंस के आधार पर इसे नेशनल बोर्ड फार वाइल्ड लाइफ को भेजा हुआ है। उम्मीद है कि बहुत जल्द वहां से अनुमति मिल जाएगी और निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।
2 वर्ष पूर्व रखी गई थी निर्माण की आधारशिला।
दो वर्ष पहले सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले इस फोर लेन पुल के निर्माण की आधारशिला रखी थी। लंबी अवधि से इस पुल के निर्माण कार्य को आरंभ किए जाने का इंतजार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मार्च 2016 में ही विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक नए पुल के निर्माण को अपनी सहमति प्रदान की थी।