वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर दिवाली मनाने देश के जवानों के बीच पहुंचे। उन्होंने लद्दाख के करगिल पहुंचकर सेना के जवानों से बात की और देश को संबोधित किया। पिछले साल पीएम मोदी ने जम्मू के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। यहां उन्होंने जवानों को देश की ताकत बताया। उनके साथ वंदे मातरम के नारे लगाए।
कोई आंख उठाया तो देंगे मुंहतोड़ जवाब।
सेना के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने हमेशा युद्ध को अंतिम उपाय के रूप में देखा है लेकिन शांति भी बिना ताकत के हासिल नहीं की जा सकती है। अगर कोई हमें बुरी नजर से देखने की हिम्मत करता है, तो हमारे तीन सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘दीपावली का मतलब आतंक का अंत है और करगिल ने इसे संभव बनाया है। करगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचल दिया था।
पीएम ने सेना को बताया अपना परिवार।
पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब ( सैनिक) हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है। आगे कहा कि देश सुरक्षित तभी होता है, जब बॉर्डर सुरक्षित हो। अर्थव्यवस्था सशक्त हो और समाज आत्मविश्वास से भरा हो। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल दिवाली का त्योहार जवानों के साथ मनाते आ रहे हैं। इस बार 9वीं बार दिवाली मनाने के लिए सीमांत क्षेत्र कारगिल पहुंचे।