जाने-माने बॉलीवुड सिंगर केके का कोलकाता में निधन। लाईव कंसर्ट के दौरान पड़ा दिल का दौरा। चेहरे पर मिले चोट के निशान।

लबों को लबों पे सजाओ क्या हो तुम मुझे अब बताओ, तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही, लूट गए हम तेरी मोहब्बत में, जरा सी दिल में दे जगह तू जरा सा अपना ले बना, सजदे किए है लाखों लाखों दुआएं मांगी पाया है मैंने फिर तुझे, हां तुं है, जैसे सुरीले गाने गाने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ जो केके के नाम से मशहूर था उनकी कल देर रात कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट के बाद मौत हो गई। पूरी दुनिया भर में उनके प्रशंसकों में मायूसी छाई हुई है।

लाइव कंसर्ट के बाद दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।

हालांकि प्रारंभिक जानकारी में ऐसा कहा जा रहा है कि केके की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। लेकिन कोलकाता पुलिस से संदिग्ध बता रही है। पुलिस ने अननेचुरल डेथ का केस रजिस्टर किया है और पुलिस की तरफ से कहा गया है कि केक केक के चेहरे पर इंजरी के निशान थे। 2000 की सीट वाले पैक ऑडिटोरियम में 5000 दर्शक पहुंचे थे। केके ने ऑर्गेनाइजर से फ्लड लाइट्स से परेशानी और कुछ परेशानी महसूस करने की शिकायत की थी। अच्छा फील नहीं कर रहे थे जिसे के बाद उन्हें होटल ले जाया गया। होटल से एक अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि ऑटोप्सी के बाद उनके मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

1968 में जन्मे थे केके।

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाना जाता है। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती समेत अन्य भाषा की फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 3,500 जिंगल्स गाए थे। उन्होंने बॉलीवुड में माचिस फिल्म के गाने छोड़ आए हम वो गलियां के साथ डेब्यू किया था।

तमाम हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि।

इससे पहले कोलकाता में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा, बेट नकुल और बेटी ताम्रा समेत परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के रबीन्द्र सदन पहुंची और KK के शव को अंतिम श्रद्धांलजि दी। बॉलीवुड अभिनेता, अक्षय कुमार सुनील शेट्टी सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने भी केके को श्रद्धांजलि दी।