टेलीकॉम सेक्टर में धांसू एंट्री मारने के बाद अब रिलायंस एफएमसीजी की सॉफ्ट ड्रिंक सेक्टर में एंट्री मारने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस जल्द ही अपना सॉफ्ट ड्रिंक लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने 70 के दशक में मौजूद कैंपा कोला का अधिग्रहण किया है। मुकेश अंबानी ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रुपए के सौदे में इस ब्रांड का अधिग्रहण किया।
70 के दशक में काफी पॉपुलर था यह ब्रांड।
बता दें कि 70 के दशक में सरकार के प्रतिबंध होकर बात कोका कोला देश छोड़कर चला गया था। 1977 में कोका कोला (Coca Cola) के भारत से बाहर जाने के बाद जिस कैंपा कोला ने उसकी कमी को पूरा किया वह अब दोबारा मार्केट में छाने को तैयार है। कैंपा कोला (Campa Cola) को 1970 के दशक में उसी प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लॉन्च किया था जो भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में 1949 में कोका-कोला लेकर आया था। रिलायंस दीपावली पर इसको लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
पेप्सी और कोका कोला को टक्कर देने की तैयारी।
रिलायंस साथ सबसे बड़ी बात यह है कि यह मार्केट में काफी है एग्रेसिव प्राइस पॉइंट पर एंट्री मारता है। इसमें ग्राहकों का फायदा हो सकता है। रिलायंस कैंपा कोला को नींबू, नारंगी और कोला इन तीन स्वाद में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। जियो की तरह रिलायंस अपने कोल्ड्रिंक को भी बाजार में उपलब्ध दूसरे ब्रांड से कम कीमत पर लांच कर सकता है। बाजार में कैंपा कोला के आने के बाद प्राइस वार शुरू हो सकता है, जिसमें ग्राहकों को कम रेट पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने को मिल सकती है।
लॉन्च करते ही पूरे देश में छाने की तैयारी।
जानकारी के अनुसार पहले चरण में रिलायंस इसे अपने रिटेल स्टोर्स, जियोमार्ट और किराना स्टोर्स में बेचेगी। कैंपा को खरीदना रिलायंस की एफएमसीजी बाजार में प्रवेश करने की रणनीति का हिस्सा है। जिसे कंपनी इस साल शुरू करने जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 15 लाख से ज्यादा किराना स्टोर रिलायंस के बीटूबी नेटवर्क से प्रोडक्ट को खरीदते हैं। कैम्पा ब्रैंड का अधिग्रहण एफएमसीजी व्यवसाय को बढ़ाने की रणनीति का ही हिस्सा है।