ट्रेन में टीटीइ से हुआ प्यार। 2 साल तक यौन शोषण करने के बाद प्रेमी फरार। पीड़िता की शिकायत पर गया पहुंची पुलिस।

उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली एक लड़की को गया के रहने वाले लड़के से ट्रेन में प्यार हुआ। लड़का कानपुर में टीटीई के पद पर कार्यरत था। युवती ने आरोप लगाया कि परैया थाना क्षेत्र का रहने वाले शादी का झांसा देकर 2 सालों तक मेरा यौन शोषण किया है। और अब दूसरी जगह शादी करने की तैयारी में है। वह कानपुर से चलकर न्याय की गुहार लगाने गया के एसएसपी कार्यालय पहुंची।

युवती ने बताया कि गया के रहने वाले योगेश कुमार से मेरी मुलाकात चलती ट्रेन में हुई थी। धीरे-धीरे हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। 2 सालों तक उसने मेरे साथ गलत काम किया। कई बार वह मुझे बाहर भी लेकर गया जहां मेरे साथ गलत किया। जब उससे शादी की बात की तो एक दिन योगेश ने आकर मन्दिर में मेरी मांग में सिंदूर भी भर दिया और कहने लगा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो। पीड़िता ने यह भी बताया कि योगेश कानपुर में रेलवे के टीटी पर पोस्टेड था।

युवती ने यह भी बताया कि 2 सालों तक हम दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे। इस दौरान में गर्भवती हो गई और योगेश की बच्चे की मां बनने वाली थी। फिर उसने अपने भाई और जीजा को बुलाकर कानपुर के दया भग्वी अस्पताल में मेरे मना करने बाद भी जबरन मेरा गर्भपात करा दिया। इधर 1 महीने पूर्व उसने मेरे साथ मारपीट की और गया में अपना ट्रांसफर करा लिया। अब वह दूसरी शादी करने की फिराक में है। इस बाबत मैंने कानपुर पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस उसके घर पहुंची लेकिन योगेश घर पर नहीं मिला।

पीड़िता का कहना है कि मुझे जानकारी मिली कि वह दूसरी शादी करने वाला है तो मैंने उससे फोन पर बात की योगेश के भाई ने मुझे गालियां दी और रेप की धमकी दिया। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा हमें आवेदन मिला है। हम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।