ठनका से बचने के लिए बिहार सरकार ने बनाया है इंद्रवज्र ऐप। आधे घंटे पहले देगा वज्रपात की सूचना।

प्रदेश में हर साल वज्रपात के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है। पिछले दो दिनों में ही वज्रपात के कारण 20 लोगों की मौत हुई है। वज्रपात से होने वाली मौतों को लेकर सरकार गंभीर है। मौसम विभाग की तरफ से लगातार सूचना जारी कर वज्रपात के समय लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है।

इंद्रवज्र ऐप के इस्तेमाल की दी गई सलाह।

बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया इंद्रवज्र ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी गयी है। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विज्ञप्ति जारी कर वज्रपात से हताहत की घटना पर चिंता जाहिर की है और इंद्रवज्र ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इंद्रवज्र नाम से एक एप जारी किया है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसकी मदद से वज्रपात की पूर्व सूचना अलार्म के रूप में आपके पास आ जाएगी। इसके लिए गुगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपने स्मार्ट फोन में आप डाउनलोड कर सकते हैं।

आधा घंटा पहले ही बजने लगता है अलार्म।

इन्द्रवज्र ऐप के बारे में बताया जाता है कि जिस स्मार्ट फोन यूजर के पास ये ऐप रहता है। उसे वज्रपात की संभावना की सूचना पूर्व में ही अलार्म के रूप में मिल जाती है। पर्याप्त समय हाथ में रहते ये सूचना मिल जाती है ताकि लोग सतर्क रह सकें। मोबाइल लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में वज्रपात होने से करीब आधा घंटा पहले ही अलार्म बजने लगता है। बता दें कि ठनका से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वो खुले में बाहर नहीं जाएं। वहीं पेड़ के नीचे जाने से मना किया जाता है।