डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्वी यादव ने की घोषणा। एक महीने के अंदर देंगे बंपर नौकरियां।

आज लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता से वादा किया था कि सरकार में आने पर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देंगे। मीडिया द्वारा इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, हमारी आदरणीय मुख्यमंत्री जी से इस बारे में बात हो चुकी है। अगले एक महीने के अंदर बिहार में बंपर नौकरियां देंगे।

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ ली। तेजस्वी दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज बिहार ने वो कर दिखाया जो देश को करना है। हम लोगों ने सदन से लेकर सड़क तक बेरोजगारी की लड़ाई लडडी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले से हम लोगों को एक मौका मिला है कि जनता और नौजवानों के दुख-दर्द को दूर कर सकें।

बीजेपी के धरने पर कही यह बात।

पत्रकारों द्वारा बीजेपी के धरने पर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, जब वे लोग सरकार में थे उनके पास मौका था जो बिहार को ना विदेश राज्य का दर्जा दिया नाही कोई विशेष पैकेज दिया। उन लोग को जाकर दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देना चाहिए अगर बिहार के लिए इतनी चिंता है। केंद्र में उनके ही सरकार है वह जाकर मांग करें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। वरना यहां पर देते रहे धरना।