पिछले दिनों निगरानी विभाग की कार्रवाई में पकड़े गए दरभंगा में कार्यरत अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह को फिलहाल थाने से निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। अभी 2 दिन पहले ही निगरानी विभाग के छापे में उनके घर से 49 लाख रुपए कैश बरामद हुआ था। उसके ठीक एक दिन पहले उनकी गाड़ी से 18 लख रुपए कैश बरामद किया गया था। इस तरह से उनके पास से कुल 67 लाख रुपए बरामद किए गए थे।
इंजीनियर पर आईपीसी की धारा 424 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13 (1 बी )लगाई गई है। फाकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने अपने बयान में कहा कि दरभंगा स्थित लहरिया सराय थाना अंतर्गत उनके फ्लैट से लगभग 25 दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसकी जांच अपराध इकाई करेगी।
जानकारी के अनुसार इंजीनियर ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। अभियंता ने सोमवार को पूछताछ में अधिकारियों से कहा था कि अगर मैंने मुंह खोल दिया तो पटना तक विस्फोट हो जाएगा। बता दें कि इन 2 दिनों में इंजीनियर से इनकम टैक्स और पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान अभियंता ने वर्क कल्चर को दोषी बताया था। उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल से लेकर पटना तक कौन ऐसा है जो रुपए नहीं लेता है। अगर वह रुपए नहीं लेगा तो उसे चैन से काम नहीं करने दिया जाएगा।