इस वर्ष 5 अक्टूबर को विजयदशमी का त्यौहार मनाया जाना है। गांधी मैदान में इस बार 70 फीट के रावण दहन की तैयारी है। हालांकि अष्टमी के दिन से ही पटना में बारिश का मौसम बना हुआ है। रावण दहन के दौरान लोगों की सुविधा के लिए गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे। इस आयोजन को लेकर किसी भी तरफ से वाहनों को गांधी मैदान की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी। वहीं गाड़ियों की पार्किंग के लिए गांधी मैदान के आस पास के इलाकों में व्यवस्था की गई है।
इस तरह से बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था।
भट्टाचार्या चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं जायेंगे।
डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर का मार्ग सिर्फ वीआइपी के आने-जाने के लिए रहेगा।
न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड की ओर वाहन नहीं जायेंगे।
गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर से एएन सिन्हा संस्थान की ओर वाहन परिचालन बंद रहेगा।
रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर वाहन नहीं जायेंगे।
जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहे व पटना जंक्शन गोलंबर तक मार्ग में किसी को ठेला लगाने की इजाजत नहीं होगी।
गांधी मैदान अंदर वाहन, ठेला, खोमचा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़ से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जायेंगे। साथ ही आइएमए हॉल, होटल पनाश, ट्विन टावर, मौर्या होटल की सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर वाहन परिचालन पर रोक रहेगी।
अशोक राजपथ से जीएम रोड मोड़ से कारगिल चौक की ओर वाहन नहीं चलेंगे।
बेली रोड से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ की ओर मोड़ दिया जायेगा।
बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगे।
Recent Comments