मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस चुके हैं। उनका बार-बार कहना है कि किसी भी तरह अगले चुनाव में भाजपा को हराना है। इधर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में 2024 के चुनाव में विपक्ष का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उन्हें देखा जा रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से नई दिल्ली के 12 तुगलक रोड पहुंचे जहां उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की।
कुमारास्वामी से भी मिले सीएम नीतीश।
सीएम नीतीश और राहुल गांधी के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इसमें 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार देर शाम दिल्ली स्थित पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने जेडीएस नेता कुमारस्वामी से मुलाकात की। इस दौरान जेडीएस के कर्नाटक अध्यक्ष सीएम इब्राहिम और जेडीयू प्रदेशाध्यक्ष महिमा पटेल भी मौजूद रहे।
मेरी प्रधानमंत्री बनने की नहीं है इच्छा: सीएम नीतीश
खुद के प्रधानमंत्री बनने के सवालों पर नीतीश ने कहा, ‘मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष की सभी पार्टियां एक साथ आएं और भाजपा के खिलाफ लड़ें। भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।’ नीतीश कुमार 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली रवाना होने के पूर्व वे राबड़ी आवास जाकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।