दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में बिहार के लोग दिल्ली और पंजाब के शहरों से बिहार वापस लौटेंगे। इधर ट्रेनों 200-300 तक वेटिंग चल रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने अब दिल्ली से तीन और पंजाब से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के परिचालन से बड़ी संख्या में बिहार आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। ट्रेनों का विवरण इस प्रकार से है।
1.) 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को खुलेगी, जबकि पटना से 19 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को खुलेगी। 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली रिजर्व सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को चलाई जाएगी।
2.) 01668/01667 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 18 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलेगी। आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को खुलेगी। जयनगर से 19 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को खुलेगी। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा होते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी।
3.) 04002/ 04001 भागलपुर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 29 सितंबर से जबकि भागलपुर से 30 सितंबर से खुलेगी। आनंद विहार से ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को जबकि भागलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। आनंद विहार से खुलने के बाद कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा, पटना के रास्ते मोकामा होते भागलपुर को जाएगी।
4.) 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी सुपरफास्ट स्पेशल 17 से 30 अक्टूबर के बीच चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन 17, 19, 21 , 23 , 25 , 27 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को, जबकि पटना से 18, 20, 22, 24, 26, 28 और 30 अक्टूबर को खुलेगी।