दुर्गा पूजा को लेकर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम। इस बार 20 जगहों पर होगा रावण वध।

दो वर्षों के अंतराल के बाद इस बार राजधानी पटना में दशहरा का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाएगा।राजधानी में 1350 जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है। जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस बार राजधानी पटना में पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में 20 जगहों पर रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रावण वध का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित होगा।

विशेष टीम का किया गया है गठन।

असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। डीएम ने बताया कि कोरोना काल के बाद बड़े पैमाने पर दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व अप्रिय वारदात कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है। जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

सीसीटीवी कैमरे से रहेगी लोगों पर नजर।

लोग बेहिचक दशहरा मेला का आनंद ले सकते हैं। प्रशासन हर प्रकार का सहयोग करेगा। डीएम ने बताया कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में छोटे बच्चों को ले जाने से परहेज करें। प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जहां सहायता केंद्र हैं, वहां से लोग मदद ले सकते हैं।