देश के इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगी 5g सर्विस। देखिए शहरों की पूरी लिस्ट।

देश में 5जी सेवा शुरू होने की तैयारियां बिल्कुल अंतिम चरण में है। एयरटेल ने भी घोषणा कर दी है कि वह जल्द ही  5g सेवा शुरू करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरा होने पर अपने संबोधन में कहा था कि गांव-गांव को बेहतर इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। बता दें कि 5G सर्विस 4जी से 10 गुना अधिक फास्ट होगी।

इन शहरों में होगी शुरुआत।

बताया जा रहा है कि देश में 5जी सर्विस को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। इसमें पहले फेज में देश के 13 शहरों में इसे शुरू किया जाएगा। जिन शहरों में 5जी सर्विस सबसे पहले शुरू हो रही है उनमें अहमदाबाद, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं।

4G से 30% महंगा हो सकता है 5g

एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दूरसंचार मंत्री ने कहा कि खरीदा गया स्पेक्ट्रम देश के सभी सर्कलों को कवर करने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारत का 5G कवरेज अगले तीन साल में ‘बहुत अच्छा’ होगा। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियां 30% प्रीमियम पर 5G सेवाएं लॉन्च कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, 1.5GB डेली 5G प्लान की कीमत 84 दिनों के लिए 866 रुपये हो सकती है, जिसके लिए जियो अभी 666 रुपये चार्ज कर रही है।