भारतीय रेल देश के बड़े स्टेशनों की सूरत बदलने का लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अब रेलवे ने फैसला किया है कि बा पटना जंक्शन पर एसेंबली एरिया का निर्माण करवाएगा। जहां पर 500 यात्रियों के लिए जगह होगी। बता दें कि असेंबली एरिया का निर्माण आपात स्थिति में लोगों को एक जगह सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। पटना जंक्शन के महावीर मंदिर छोर और करबिगहिया छोर पर एसेंबली एरिया सह मीटिंग प्वाइंट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल के पूर्व जीएम ललितचंद्र त्रिवेदी की पहल पर इसका निर्माण हो रहा है। भूकंप, भगदड़, अगलगी जैसी आपदा की स्थितियों में इस असेंबली एरिया का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को वहां पर सुरक्षित शिफ्ट किया जाएगा। स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार के अनुसार जंक्शन पर एसेंबली एरिया के लिए तीन जगह चिह्नित किए जा चुके हैं। महावीर मंदिर छोर में टिकट घर के पूर्वी हिस्से में एसेंबली एरिया बनाया गया है, जबकि करबिगहिया में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही दो जगह एसेंबली एरिया बनाया गया है।
बता दें कि एसेंबली एरिया मैं तीनों जगहों पर 15-15 बेंच लगाए गए हैं। जिस पर पांच व्यक्ति प्रति बेंच बैठ सकते हैं। इसके अलावा सेंटर में 100 लोगों की खड़े होने की भी जगह है। अगर तीनों एरिया को मिला दे तो कुल 500 यात्रियों के ठहरने का इंतजाम हो सकता है।
अगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग या प्लेटफार्म पर किसी तरह की आपात स्थिति पैदा होती है तो यात्रियों को इन असेंबली एरिया में ठहराया जा सकेगा। असेंबली एरिया के पास में जल्द ही डिस्प्ले बोर्ड भी लगना है।
अभी तक असेंबली एरिया देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। वर्तमान में यह बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और कॉरपोरेट बिल्डिंग में ही मौजूद होते हैं।