त्योहारी सीजन में दिवाली और छठ पूजा को लेकर बड़ी संख्या में लोग देश की राजधानी दिल्ली से वापस बिहार लौटते हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। बाकी स्पेशल ट्रेन असामान्य ट्रेन है। लेकिन इस बार लग्जरी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। अब त्यौहार में यात्रीगण राजधानी एक्सप्रेस से बैठकर बिहार लौट सकेंगे। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे। इस ट्रेन के समय सारणी का विवरण इस प्रकार है।
02250 नई दिल्ली- पटना राजधानी स्पेशल।
गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 22, 25 एवं 27 अक्टूबर, 2022 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 06.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
02249 पटना -नई दिल्ली राजधानी स्पेशल।
गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस पटना से दिनांक 23 एवं 26 अक्टूबर, 2022 को पटना से 09.00 बजे खुलकर 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी।
Recent Comments