इसी महीने 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू होने वाली है। इस नवरात्रि के महीने में वैष्णो देवी के दर्शन हो जाए तो फिर और क्या ही चाहिए। भक्तों की भारी डिमांड को देखते हुए आईआरसीटीसी इस बार काफी कम खर्चे में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए टूर पैकेज लेकर आया है।आईआरसीटीसी के खास भारत गौरव टूरस्ट ट्रेन के साथ माता के भक्तों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाया है।
5 दिन का है टूर पैकेज।
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 4 रात और 5 दिन वाले इस पैकेज को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की सहायता से चलाया जा रहा है। यह ट्रेन 30 सितंबर, 2022 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान उन्हें कटरा वैष्णो देवी के दर्शन का मौका मिलेगा।
कम खर्चे में पूरी करें यात्रा।
बता दें कि पैसेंजर्स को इस स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 11,990 रुपये देना होगा। इसमें भक्तों को 3AC से सफर करना होगा। ये किराया डबल और ट्रिपल सेट के पैसेंजर्स के लिए है। अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 13,790 रुपये देना होगा। यहां पैसेंजर्स को 2 रात कटरा में होटल में ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी। ट्रेन के सफर के दौरान लोगों के लिए शाकाहरी भोजन की व्यवस्था की जाएगी। बुकिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं।