देश के लगभग हर जिले में मौजूद बेहतरीन शिक्षा के लिए जाने जाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में नवीं कक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा यह पूरी प्रक्रिया कंप्लीट की जाएगी। जो माता-पिता अपने बच्चे का दाखिला नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं वे जेएनवी (JNV) की आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in के माध्यम से जेएनवी कक्षा 9वीं एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां।
आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 15 अक्टूबर तक जारी रहेगी। परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इससे पहले, जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल 2022 को किया गया था। वहीं जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं रिजल्ट 2022 को 14 जून 2022 को घोषित किया गया था।
आवेदन के लिए यह है तरीका।
एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइटों navodaya.gov.in या nvsadmissionclassnine.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर ‘Registration- phase 1’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एनवीएस कक्षा 9 पंजीकरण फॉर्म भरें
अब स्कैन किए गए दस्तावेज़ और तस्वीरें अपलोड करें।
अंत में कंफर्मेशन पेज की प्रिंट प्रति डाउनलोड करें।
परीक्षा पैटर्न और योग्यता।
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए होता है। इस परीक्षा में छात्रों से गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होती है. दिव्यांगों के लिए यह परीक्षा 50 मिनट की होती है। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन मिलता है।
जवाहर नवोदय कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म 2023 के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 8वीं कक्षा सरकारी स्कूल से पास की है और जिनकी उम्र 12 से ज्यादा और 14 साल से कम हो। बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में बिना किसी शुल्क के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा दी जाती है। यह पूरी तरह से रेजिडेंशियल होता है जहां पर रहना और खाना भी निशुल्क है।