नालंदा में जमीन विवाद में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही गोली लगने से 3 लोग घायल भी हुए हैं। घटना छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। इस घटना में शामिल दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है एक साथ हुई 6 लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में पाटीदारों के बीच जमकर गोलियां चली। ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इधर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि एक पक्ष के लोग खेत की जुताई कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के दर्जन हथियारबंद लोग कहां पहुंचे पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई बच के हथियारबंद लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। मामला 50 बीघा जमीन के विवाद को लेकर है। मामला पहले से कोर्ट में चल रहा था। घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है गोली लगने से यदु यादव, पिंटू यादव, सुरेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, मनीष यादव और बिंदा यादव की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस वारदात के बाद छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बिहार में जमीन विवाद को लेकर हुई यह घटना कोई नई घटना नहीं है। फिलहाल बिहार में जमीन विवाद को लेकर हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्या की वारदातों पर चिंता जताई थी