उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है इस वजह से बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों को रद्द किया गया है। आज बुधवार को मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन से गुजरने वाली 9 ट्रेने रद्द रहेंगी। इसमें से कई ट्रेनें पिछले 1 हफ्ते से ही रद्द चल रही है और अगले 1 हफ्ते तक रद्द रहने वाली है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों में टिकट वापसी के लिए स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गई।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द।
रद्द ट्रेनों में गाड़ी संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 /11124 ग्वालियर- बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस, 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी और 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि, आज यानी बुधवार को 13510 गोंडा-आसनसोल का आंशिक प्रारंभ मऊ से किया जाएगा।
इसके अलावा, चंडीगढ़ से खुलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से 150 मिनट पुर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। बताते चले कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर परिचालन में बदलाव किया गया इस दौरान करीब 17 मई से लेकर 8 जून तक करीब 48 ट्रेने रद्द की गई थी।