नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से उत्तर बिहार से कोलकाता रूट की कई ट्रेनें रद्द। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

उत्तर बिहार से हावड़ा रूट की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है क्योंकि इस रूट पर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। हावड़ा-वर्द्धमान रेलखंड के बैंडेल आदि सप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर 27 मई से 30 माई तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द।

1.) हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस को 25 मई से 30 मई तक रद्द रहेगी।

2.) जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस को 26 मई से 31 मई तक रद्द किया गया है।

3.) सियालदह से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस को 26 मई से 29 माई तक रद्द किया गया है।

4.) जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस को 27 मई से 30 मई तक रद्द किया गया है।

5.) कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस को 28 मई को रद्द रहेगी।

6.)जयनगर से खुलने वाली 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस को 29 मई तक रद्द कर दिया गया है।

7.) सीतामढ़ी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस को 29 मई तक रद्द किया गया है।

8.) कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को 28 मई तक रद्द किया गया है।