महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अजीबोगरीब काम किया गया जिसकी चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। दरअसल नो पार्किंग जोन में खड़ी एक बाइक को पुलिस ने बाइक सवार समेत क्रेन से उठा लिया। सोशल मीडिया पर लोग दोषी ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुणे के नाना पेठ इलाके में ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को बाइक समेत क्रेन से उठा लिया।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तो सिर्फ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक जानबूझकर बाइक पर बैठा रहा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने काम से कहीं जा रहा था फिर उसने एक जगह पर बाइक को थोड़ी देर के लिए रोका। जैसे ही उसने बाइक को रोका तभी पुलिसकर्मी उसकी गाड़ी को क्रेन से उठाने लगे। युवक ने कहा कि मैं कहीं जा रहा हूं और वह उसने वैसा करवाई ना करने को कहा। इतना कहकर वह अपनी बाइक पर ही बैठा था तभी पुलिस ने क्रेन से बाईक को युवक समेत उठा लिया।
लोगों का कहना यह कहना था कि अगर युवक ने नो- पार्किंग जोन में भी बाइक खड़ी की थी तो भी उसे क्रेन से उठाना ठीक नहीं था। उसके साथ कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।