नौकरी के वादे पर नीतीश-तेजस्वी सरकार का एक्शन शुरू। 20 सितंबर से सिविल कोर्ट के 7692 पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया।

तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि वे सरकार बनाने के बाद 10 लाख नौकरियां देंगे।महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बात को दोहराया था कि बिहार में 10 लाख नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। अब सरकार ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। जल्द ही राज्य के सिविल कोर्ट में क्लर्क सहित कई पदों के 7692 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।

इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी।

नियुक्ति संयोजक केन्द्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की ओर से निकाली गई है। कोई भी अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहे तो उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी व्यवहार न्यायालय पटना की वेबसाइट https//districts.ecourt.gov.in/patna पर 16 सितंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती।

क्लर्क के लिए 3325, स्टेनोग्राफर के लिए 1562, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक 1132 और चपरासी/ अर्दली के लिए 1673 पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा। आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। कुछ पदों के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, चपरासी के लिए कम से कम मैट्रिक पास योग्यता रखी गयी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने जो कमिटमेंट किया था उसे पूरा करके रहेंगे बस लोग थोड़े दिन इंतजार करें। जिन्हे विश्वास नहीं हो रहा वे बस देखते जाएं।