भारत में सरकारी क्षेत्र में सबसे बड़ा एंपलॉयर इंडियन रेलवे ही है। इसमें लाखों युवाओं को नौकरी मिलती है।लेकिन रेलवे की तरफ से लगातार युवाओं को झटके पर झटका दिया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि रेलवे ने पिछले 6 सालों में 72000 पद समाप्त किया है। अब उत्तर मध्य रेलवे लगभग 10000 पदों को खत्म करने जा रहा है। ये सभी पोस्ट ग्रुप सी और डी लेवल के हैं।
नॉन सेफ्टी श्रेणी के 50% पद होंगे खत्म।
दरअसल रेलवे बोर्ड ने 20 मई, 2022 को एनसीआर समेत सभी जोनल महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी किया था। इस पत्र में महाप्रबंधकों को तत्काल रूप में गैरसंरक्षा श्रेणी (Non-Safety Posts) के 50 फीसदी पदों को खत्म करने के लिए कहा गया है। यह पत्र रेलवे रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर एमपीपी रेनू यादव की ओर से जारी किया गया है। इसमें ऐसे पदों की सूची को 30 मई, 2022 तक बोर्ड तक भेजने को कहा गया है। एनसीआर जोन में 21,500 पद गैरसंरक्षा श्रेणी के अंतर्गत हैं। इनमें से 50 फीसदी पदों के सरेंडर करने के बाद इनकी संख्या 11 हजार से कम हो जाएगी।
इन पदों को किया जा सकता है समाप्त।
जानकारी के अनुसार के रेलवे टाइपिस्ट, सहायक कुक, बिल पोर्टर, सेनेटरी हेल्पर, माली, दफ्तरी, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, असिस्टेंट सेल्समैन, कैटरिंग असिस्टेंट, वॉलमैन सहित कई पदों को खत्म करने पर फैसला कर सकता है। इनमें कार्यरत कर्मचारियों को अन्य विभागों में भेज दिया जाएगा। वहीं, आगे से इन पर भर्तियां नहीं की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे की ओर से वर्तमान में उपयोग में नहीं आ रहे पदों को भी चिन्हित करने को कहा गया है। इनमें टाइम कीपर, स्टाफ, सांख्यिकी स्टाफ, टिकटिंग स्टाफ, सुरक्षा स्टाफ, स्टोर खलासी आदि के पद शामिल हैं।
दो लाख तक पद हो सकते हैं समाप्त।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त 2020 में ही दिल्ली से सभी रेलवे जोन को आदेश जा चुका था कि गैर संरक्षा श्रेणी के 50 फीसदी पद खत्म किए जाएंगे। रेलवे में गैर संरक्षा श्रेणी के कितने पद हैं, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है, लेकिन अगर उत्तर मध्य रेलवे जोन के 10 हजार पदों को आधार मान लें तो यह संख्या 2 लाख के आसपास पहुंच जाएगी। ऐसे में रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को रेलवे ने तगड़ा झटका दिया है। क्योंकि भविष्य में अब इन पदों पर भर्ती नहीं होगी।